Saturday , July 12 2025
Home / देश-विदेश / नेपाल में भूकंप के झटकों से हिली धरती, 10 किमी नीचे था केंद्र

नेपाल में भूकंप के झटकों से हिली धरती, 10 किमी नीचे था केंद्र

 नेपाल में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप भारतीय समयानुसार 4 बजे के करीब आया। भूकंप का केंद्र जुम्ला जिले में धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया। भूकंप से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

कितनी रही भूकंप की तीव्रता?

नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की रिक्टर पैमाने पर 4.8 तीव्रता मापी गई। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। हालांकि, स्थानीय अधिकारी अलर्ट पर हैं और स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।