नई दिल्ली 09 दिसम्बर।रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी और ग्यारह अन्य कर्मियों के निधन पर आज संसद के दोनों सदनों में दो मिनट का मौन रखा गया।
राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश ने कहा कि देश ने आसाधारण सैनिक खो दिया है। जनरल रावत के योगदान को स्मरण करते हुए श्री हरिवंश ने कहा कि उन्होंने देश के सुरक्षा ढांचे में क्रांतिकारी सुधार किए।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष के रूप में जनरल रावत के योगदान की प्रशंसा की।मैं अपनी ओर से तथा पूरे सदन की ओर से भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी तथा उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करता हूं। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में जनरल बिपिन रावत ने हमारे देश की प्रतिरक्षा व्यवस्था में मूलभूत परिवर्तन लाने में अपना अमूल्य योगदान दिया था। उन्हें राष्ट्र के प्रति तथा अपने सैनिकों के प्रति समर्पण एवं प्रतिबद्धता के लिए सदैव याद रखा जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India