Saturday , October 4 2025

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तािन में भयावह स्थिति- ट्रम्प

वाशिंगटन 23 फरवरी।अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रम्‍प ने कहा है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान में भयावह स्थिति उत्‍पन्‍न हो गयी है।

श्री ट्रम्प ने कहा कि अमरीका चाहता है कि इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लगनी चाहिए।उन्होने कहा कि भारत इस आतंकी हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की सोच रहा है।

उन्होने कहा कि अमरीका सहित अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय पाकिस्‍तान पर दवाब बना रहा है कि वह अपने यहां आतंकी गुटों को संरक्षण देना बंद करे और पुलवामा हमले के जिम्‍मेदारों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करे।