Wednesday , September 17 2025

दिल्ली नगर निगम : स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों के सत्यापन और पहचान का आदेश

नगर निगम ने स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों का सत्यापन और पहचान करने और यह सुनिश्चित करने के लिए एक आदेश जारी किया है कि किसी भी अवैध बांग्लादेशी प्रवासी को जन्म प्रमाण पत्र जारी न किया जाए।

दिल्ली नगर निगम ने राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लेदेशियों के मद्देनजर बड़ा कदम उठाया है। नगर निगम ने स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों का सत्यापन और पहचान करने और यह सुनिश्चित करने के लिए एक आदेश जारी किया है कि किसी भी अवैध बांग्लादेशी प्रवासी को जन्म प्रमाण पत्र जारी न किया जाए।

निगम ने सभी स्कूलों के प्रमुखों को 31 दिसंबर 2024 तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। सभी जोनों को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए उचित कार्रवाई करने का आदेश भी जारी किया गया है।