Monday , November 11 2024
Home / MainSlide / कोहली सबसे तेज 25 टेस्ट शतक बनाने वाले बने दूसरे क्रिकेटर

कोहली सबसे तेज 25 टेस्ट शतक बनाने वाले बने दूसरे क्रिकेटर

पर्थ(ऑस्‍ट्रेलिया) 16 दिसम्बर।भारतीय कप्‍तान विराट कोहली, सर डॉन बैडमैन के बाद सबसे तेज 25 टेस्‍ट शतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हो गये हैं।

कोहली ने आज ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्‍ट के तीसरे दिन 123 रन बनाने के बाद यह उपलब्धि हासिल की।

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरे क्रिकेट टैस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की टीम पहली पारी में 283 रन बनाकर आउट हो गई।ताजा समाचार मिलने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 110 रन बना लिये हैं। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 326 रन बनाये थे।