Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / चंद्रबाबू नायडू ने केन्द्र में गैर-भाजपा सरकार बनाने के लिए की कोशिशे तेज

चंद्रबाबू नायडू ने केन्द्र में गैर-भाजपा सरकार बनाने के लिए की कोशिशे तेज

नई दिल्ली 19 मई।एक्जिट पोल के अनुमानों में एनडीए को बहुमत मिलने की संभावनाओं के बीच तेलुगुदेशम पार्टी(टीडीपी) प्रमुख और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र में गैर-भाजपा सरकार बनाने के लिए समर्थन जुटाने के सिलसिले में विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात शुरू कर दी है।

श्री नायडू ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी सहित विपक्ष के कई शीर्ष नेताओं से यहां आज दूसरे दौर की बातचीत की।उन्‍होंने आज यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की।

श्री नायडू ने कल लखनऊ पहुंचकर बसपा प्रमुख मायावती एवं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी।