Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / किसानों से किए वादों को पूरा करना पहली प्राथमिकता – भूपेश

किसानों से किए वादों को पूरा करना पहली प्राथमिकता – भूपेश

रायपुर 16 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दायित्व संभालने के बाद उनकी सबसे पहली प्राथमिकता किसानों से किए वादों को पूरा करना है और इसके साथ ही 2013 में झीरम घाटी नक्सल हमले के षडयंत्रकारियों को बेनकाब कर उन्हे दण्ड दिलवाना भी उनकी प्राथमिकता होगी।

श्री बघेल ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पत्रकारों से कहा कि उनकी कैबिनेट की पहली बैठक में किसानो की कर्जमाफी एवं झीरम घाटी नक्सल हमले षडयंत्र की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का निर्णय लिया जायेगा।पहली बैठक में ही किसानों से समर्थन मूल्य पर 2500 रूपए प्रति क्विंटल पर धान खरीद करने का निर्णय होगा।

उन्होने कहा कि कल वह शपथ लेने के बाद पार्टी आलाकमान से चर्चा कर अपने मंत्रिमंडल का गठन करेंगे।उन्होने कहा कि पांच वर्ष तक उन्होने सामूहिक नेतृत्व में पार्टी संगठन चलाया और अब वह पांच वर्ष तक सामूहिक नेतृत्व में सरकार बेहतर ढ़ग से चलाकर दिखा देंगे।