महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध कॉलेजों में पढ़ने वाले वाराणसी समेत पांच जिलों के विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। इन कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2024-25 के विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। यूजी, पीजी के साथ ही व्यावसायिक पाठ्यक्रम में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि विश्वविद्यालय प्रशासन ने 8 जनवरी तक बढ़ा दी है। इस फैसले से पांच जिलों के करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों को राहत होगी।
विश्वविद्यालय से संबद्ध वाराणसी समेत पांच जिलों (वाराणसी, सोनभद्र, भदोही, चंदौली और मिर्जापुर) में करीब 400 कॉलेज हैं। इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यावसायिक समस्त पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर के नियमित, बैक, अंक सुधार परीक्षा का फॉर्म भरवाया जा रहा है। इसमें परीक्षा फार्म भरने की तिथि बीत जाने के बाद भी बहुत से छात्र फार्म नहीं भर पाए थे।
10 जनवरी तक महाविद्यालय में आवेदन पत्र की हार्डकॉपी जमा की जा सकेगी। 11 जनवरी को परीक्षा शुल्क जमा किया जाएगा। इसके बाद परीक्षा आवेदन पत्र की हार्डकॉपी परीक्षा नियंत्रक कार्यालय जमा करने की तिथि 13 जनवरी निर्धारित की गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India