Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों से पहले संगठन में किया बड़ा फेरबदल

कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों से पहले संगठन में किया बड़ा फेरबदल

नयी दिल्ली, 23 दिसम्बर।कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों से पहले संगठन में बड़ा फेरबदल किया है।पार्टी ने कई राज्यों के प्रभारी बदल दिए है।पार्टी ने प्रियंका गांधी के प्रचार में देश भर में मांग के चलते उन्हे राज्य के प्रभार से मुक्त कर दिया है।

     पार्टी की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री के सी वेणुगोपाल को संगठन का जिम्मा सौंप है जबकि श्री गुरदीपसिंह सप्पल को प्रशासन का नया प्रभारी बनाया गया है।पार्टी ने  वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को गुजरात, जितेंद्र सिंह को असम और मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि रणदीप सिंह सुरजेवाला कर्नाटक, दीपक बावरिया को दिल्ली के साथ हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार, सचिन पायलट को छत्तीसगढ़, अरविंद पांडे को उत्तर प्रदेश, कुमारी सैलजा को उत्तराखंड, जी ए मीर को झारखंड के साथ ही पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

     विज्ञप्ति के अनुसार श्रीमती दीपा दासमुंशी को केरल, लक्षद्वीप और तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार, जय राम रमेश संचार विभाग का प्रभारी बनाया गया है। रमेश चेनिथला को महाराष्ट्र, मोहन प्रकाश को बिहार, डॉ चेल्ला कुमार को अरुणाचल, मेघालय तथा मिजोरम डॉ अजय कुमार को ओडिशा के साथ ही तमिलनाडु तथा पुद्दुचेरी का अतिरिक्त प्रभार, भारत सिंह सोलंकी को जम्मू कश्मीर, राजीव शुक्ला को हिमाचल प्रदेश तथा चंडीगढ़, सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान, देवेंद्र यादव को पंजाब, माणिक राव ठाकरे को गोवा, दमन दीयू तथा दादरा नागर हवेली, गिरीश चोडनकर को त्रिपुरा, सिक्किम, नगालैंड तथा मणिपुर, मणिक्कम टैगोर को आंध्र प्रदेश, अंदमान निकोबार तथा गुरदीप सिंह सप्पल को प्रशासन का प्रभारी बनाया गया है।

   पार्टी ने सांसद डॉ नासिर हुसैन को कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय का प्रभारी महासचिव बनाया है जबकि प्रणव झा को कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय में संचार विभाग का प्रभारी सचिव बनाया गया है।