नैनीताल में नए साल को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रात के 12 बजते ही सरोवर नगरी हैप्पी न्यू ईयर के उद्घोष से गुंजायमान हो गई। इस दौरान यहां हुई आतिशबाजी की बीच सभी से एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देकर नए साल का स्वागत किया। जिसके बाद देर रात तक मस्ती का दौर चलता रहा।
शहर के बड़े होटल नम:, शेरवानी लॉज, विक्रम विंटेज, नैनी रिट्रीट में डीजे व लाइव म्यूजिक की धूम रही। इस दौरान देर रात तक यहां म्यूजिक की धुन में पर्यटक झूमते रहे। होटलों में कठ पुतली नृत्य, कुमाऊंनी नृत्य, बलून डांस, कपल डांस तो हुआ ही साथ ही बालीवुड के गीतों पर सैलानी नाचते दिखे। इसके अलवा होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की ओर से मॉलरोड पर संगीत की व्यवस्था की गई। सुर लहरियों के बीच भी पर्यटकों ने खूब मस्ती की। इसके अलावा ठंड से बचने के लिए एसोसिएशन की ओर से गैस हीटर की व्यवस्था की गई।
आसपास के पर्यटन स्थल में भी पहुंचे सैलानी
नैनीताल के साथ ही समीपवर्ती पंगोट, किलबरी, ज्योलीकोट, गेठिया, मंगीली में भी सैलानी पहुंचे। इस दौरान यहां के भी अधिकांश होमस्टे के कमरे पैक रहे। नैनीताल में प्रवेश के दौरान हो रही दिक्कतें से बचने के लिए सैलानियों ने अन्य स्थलों की ओर भी रुख किया।
सुबह पसरा सन्नाटा, शाम को उमड़ी भीड़
नए साल का जश्न मनाने पहुंचे सैलानियों से सरोवर नगरी पट गई। मंगलवार की सुबह यहां कम भीड़ देखने को मिली, लेकिन शाम होते ही सैलानियों की आमद में इजाफा हुआ। शहर पहुंचे सैलानियों ने मालरोड और होटलों में देर रात जमकर नये साल का जश्न मनाया। इस दौरान अधिकांश होटलों के कमरे पैक रहे।
मॉल रोड छह बजे कराई बंद
नव वर्ष के जश्न को नैनीताल पहुंचे पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सोमवार को भी रोजना की तहत शाम छह बजे से माल रोड में वाहनों की आवाजाही बंद करा दी। यातायात बंद होने से सैलानियों ने बिजली की मालाओं की रोशनी से सजी मॉल रोड में बज रहे म्यूजिक के बीच जमकर मस्ती की।