
रांची, 12 अगस्त।समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के जरिए मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हेरफेर कर लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश रच रही है।
झारखंड के दिवंगत नेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सह-संस्थापक शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए रांची पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “जब भाजपा को यह एहसास हुआ कि बिहार की जनता उनके खिलाफ है, तो उन्होंने एसआईआर के नाम पर वोटों से छेड़छाड़ करने की योजना बनाई।”
अखिलेश ने सवाल उठाया कि अगर विशेष गहन पुनरीक्षण वास्तव में जरूरी था, तो इसे एक साल पहले क्यों नहीं कराया गया? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अब वोट देने के अधिकार को भी छीनने की कोशिश कर रही है।
निर्वाचन आयोग पर भी सवाल
सपा प्रमुख ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी ने पहले ही 2019 के लोकसभा चुनाव में 18,000 से अधिक मतदाताओं के नाम हटाए जाने की बात कही थी। 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी यही दोहराया गया। हमने सबूतों के साथ हलफनामा दिया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।”
वहीं, उन्होंने इस पर भी हैरानी जताई कि आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके ‘वोट चोरी’ वाले बयान पर हलफनामा क्यों मांगा, जबकि इससे पहले कई शिकायतें दरकिनार की जा चुकी हैं।
शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
अखिलेश यादव रांची से रामगढ़ जिले के नेमरा गांव रवाना हुए, जहां उन्होंने दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “शिबू सोरेन जल, जंगल और जमीन के असली सपूत थे। उन्होंने अपना जीवन आदिवासियों और वंचित समुदायों के हक की लड़ाई में लगा दिया।”
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India