Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / सोशल मीडिया पर अश्‍लील सामग्री पर अंकुश लगाने कानून को सख्त बनाने की जरूरत- वैष्णव

सोशल मीडिया पर अश्‍लील सामग्री पर अंकुश लगाने कानून को सख्त बनाने की जरूरत- वैष्णव

नई दिल्ली 27 नवम्बर।सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा है कि सोशल मीडिया पर अश्‍लील सामग्री पर अंकुश लगाने के लिए मौजूदा कानूनों को ओर अधिक सख्‍त बनाने की जरूरत है।

  श्री वैष्‍णव ने लोकसभा में पूरक प्रश्‍नों का उत्‍तर देते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्रेस की स्‍वतंत्रता का बहुत बड़ा माध्‍यम है लेकिन साथ ही सोशल मीडिया में संपादकीय अंकुश की कमी के कारण अश्‍लील सामग्री का प्रसारण भी होता है। उन्‍होंने कहा कि संसद की सं‍बंधित स्‍थाई समिति को इस मुद्दे पर विचार करना चाहिए और कड़े कानून बनाने चाहिए।

    उन्होने कहा कि सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 अधिसूचित किए हैं जिनमें ओटीटी मंचों के प्रसारकों के लिए आचार संहिता निर्धारित की गई है। आचार संहिता के अंतर्गत प्रकाशकों को ऐसी किसी सामग्री के प्रसारण की अनुमति नहीं है जो कानूनन प्रतिबंधित है।