Monday , October 13 2025

हल्द्वानी हॉट सीट: भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला

काठगोदाम-हल्द्वानी नगर निगम सीट में मेयर पद के समाजवादी पार्टी के दावेदार शोएब अहमद और निर्दलीय प्रत्याशी रूपेंद्र नागर ने नामांकन पत्र वापस ले लिया है। अब मेयर पद के लिए दस उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। वहीं, पार्षद के अलग-अलग पांच प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं। नाम वापसी का समय शाम चार बजे तक था। बता दें कि, हल्द्वानी नगर निगम में मेयर के लिए पहले 12 दावेदार मैदान में थे।