तमिलनाडु में विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। अग्निशमन एवं बचाव विभाग के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। आगे की जांच जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री से अब तक तीन शव बरामद हो चुके हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
इससे पहले तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में पटाखा फैक्ट्रियों में आग लगने की दो घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई थी। पहली घटना रंगापलयम इलाके की थी। पुलिस ने बताया था कि पटाखों के नमूना परीक्षण के दौरान यह हादसा हुआ था।
इससे पहले महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत
इस घटना में 12 महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों के लिए तीन लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की थी।
पुलिस, दमकल और बचाव सेवा कर्मी तथा स्थानीय लोग मिलकर आग बुझाने और पीड़ितों को बचाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने फैक्ट्रियों के पास वैध लाइसेंस था या इसकी भी जांच की। पुलिस ने बताया था कि रंगापलयम की पटाखा फैक्ट्री में घटनास्थल से सात जले हुए शव मिले हैं और उनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
टैंकर से गैस का रिसाव
वहीं एक दिन पहले तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक एलपीजी टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसके बाद टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। यह घटना कोयंबटूर के Uppilipalayam फ्लाईओवर पर हुई थी। टैंकर कोच्चि से कोयंबटूर आ रहा था। इस दुर्घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India