Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / भारतीय सेना देश की सीमाओं की रक्षा में सक्षम – थल सेनाध्यक्ष रावत

भारतीय सेना देश की सीमाओं की रक्षा में सक्षम – थल सेनाध्यक्ष रावत

गाजीपुर(उ.प्र.) 10 सितम्बर।थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि भारतीय सेना देश की सीमाओं की रक्षा में सक्षम है और भारत और चीन की सरकारों के बीच बातचीत के बाद डोकलाम में शांति और स्थिरता बनी हुई है।

जनरल रावत ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारतीय सेना देश की सीमाओं की रक्षा में सक्षम है। जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकवादियों और घुसपैठियों पर कार्रवाई के बारे में उन्‍होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने समुचित कदम उठाए हैं।

जनरल रावत ने यहां के धामुपुर गांव में 1965 के भारत-पाकिस्‍तान युद्ध के नायक वीर अब्‍दुल हमीद की स्‍मृति में बनाये गए स्‍मारक का उद्घाटन किया।उन्‍होंने अब्दुल हमीद को उनके 52वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।जनरल रावत उनकी पत्‍नी और परिवार के अन्‍य सदस्‍यों से भी मिले।