प्रधानमंत्री ने शीश महल, भ्रष्टाचार, बिजली-पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अनेक मुद्दे उठाते हुए आप सरकार को घेरा। उन्होंने दिल्ली सरकार की मुफ्त सेवाओं की चर्चा किए बिना इन्हें दिखावटी करार दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आप को घेरकर प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं में नई ऊर्जा भर दी। प्रधानमंत्री का संबोधन प्रदेश भाजपा नेताओं के लिए विधानसभा चुनाव में आप से दो-दो हाथ करने में संजीवनी साबित हो सकता है। प्रधानमंत्री ने शीश महल, भ्रष्टाचार, बिजली-पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अनेक मुद्दे उठाते हुए आप सरकार को घेरा। वहीं केंद्रीय सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते पीठ थपथपाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
उन्होंने दिल्ली सरकार की मुफ्त सेवाओं की चर्चा किए बिना इन्हें दिखावटी करार दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में समग्र शिक्षा अभियान के तहत केंद्र ने जो फंड दिया, उसे राज्य सरकार ने पूरी तरह खर्च नहीं किया। यह दिल्ली के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है। इस तरह उन्होंने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल पर सवाल खड़ा किया। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि दस साल में राज्य सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने दिल्ली में 500 जनऔषधि केंद्र स्थापित किए हैं, जहां दवाएं 80 प्रतिशत तक कम कीमत पर उपलब्ध हैं। आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू न पाने के लिए आप सरकार जिम्मेदार है। पूरे देश में यह योजना गरीबों को मुफ्त इलाज दे रही है, लेकिन दिल्ली सरकार इसे लागू नहीं कर रही। इसका नुकसान दिल्ली के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को हो रहा है। मुफ्त पानी योजना की आलोचना करते हुए कहा कि दिल्ली के लोग अब भी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। दिल्ली सरकार की वजह से राजधानी टैंकर माफिया के हवाले हो गई है।
केंद्र की सूर्यघर व वन नेशन वन कार्ड योजना की तारीफ
प्रधानमंत्री ने दिल्ली सरकार की 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर इशारा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बिजली के क्षेत्र में दिल्लीवासियों को सशक्त बनाने का काम किया है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हर परिवार को सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए 75,000 से 80,000 रुपये की सहायता दी जा रही है।
दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही यह योजना और तेजी से लागू होगी, जिससे हर परिवार बिजली उत्पादक बन सकेगा। राशन कार्ड वितरण में सुधार और मुफ्त राशन की उपलब्धता को लेकर प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस योजना से दिल्ली में न केवल जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया, बल्कि भ्रष्टाचार को भी खत्म किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India