श्रीनगर 17 फरवरी।जम्मू कश्मीर सरकार ने आज मीरवाइज उमर फारूख सहित पांच अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस लेने का आदेश जारी किया है।
मीरवाइज के अलावा अब्दुल ग़नी भट्ट, बिलाल लोन, हाशिम कुरैशी और शब्बीर शाह की सुरक्षा वापस ले ली गयी है। पुलवामा हमले के बाद यह फैसला किया गया है।आदेश के अनुसार अलगाववादियों को प्रदान की गयी पूरी सुरक्षा और वाहन आज शाम तक वापस ले लिए जाएंगे। उन्हें तथा किसी अन्य अलगाववादी को किसी भी बहाने से सुरक्षा प्रदान नहीं की जाएगी।
पुलिस इस बात का पता लगाएगी कि ऐसे और अलगाववादी तो नहीं हैं जिन्हें सुरक्षा या सुविधाएं मिली हुई हैं और अगर ऐसा पाया गया तो उन्हें तत्काल वापस ले लिया जाएगा।
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दो दिन पूर्व श्रीनगर में समीक्षा के दौरान कहा था कि पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई से धन प्राप्त कर रहे लोगों को दी गई सुरक्षा की समीक्षा की जानी चाहिए।