Wednesday , January 8 2025
Home / खेल जगत / आलीशान घर, लग्जरी कारें, करोड़ों की संपत्ति, जानिए रिटायरमेंट के बाद भी कपिल देव कैसे कर रहे हैं कमाई

आलीशान घर, लग्जरी कारें, करोड़ों की संपत्ति, जानिए रिटायरमेंट के बाद भी कपिल देव कैसे कर रहे हैं कमाई

भारत को पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। कपिल की गिनती दुनिया के महान कप्तानों और ऑलराउंडरों में होती है। कपिल ने भारत को तब पहचान दिलाई जब भारत से किसी को उम्मीद नहीं थी। साल 1983 में उनकी कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप जीता और फिर शुरू हुआ एक सुनहार सफर जिसमें आज भारत विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी शक्ति है। एक सफर कपिल ने भी शुरू किया था और आज वह भी काफी आगे निकल चुके हैं।

जब कपिल की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप जीता था तब टीम के खिलाड़ियों की प्रति मैच फीस महज 1500 रुपये हुआ करती थी। वहां से कपिल ने अपनी पहचान बनाई और आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास शानदार घर के अलावा एक से एक कारें हैं।

कितनी है कपिल देव की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल देव की कुल नेटवर्थ 252 करोड़ रुपये है। कपिल सबसे ज्यादा कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट्स से करते हैं। संन्यास लेने के बाद कपिल देव कमेंट्री भी सालों तक जुड़े रहे। वह टीम इंडिया के कोच भी रहे, लेकिन ज्यादा देर तक इस पद पर नहीं बने रह सके। एक अनुमान के मुताबिक कपिल विज्ञापनों से साल के तकरीबन 20 से 30 लाख रुपये कमाते हैं। इसके अलावा वह कमेंट्री, टीवी शो के अलावा अन्य तरीकों से साल के तकरीबन 12 करोड़ कमाते हैं। वह कई न्यूज चैनलों पर भी बैठते हैं और टीम इंडिया के प्रदर्शन पर अपनी बात रखते हैं।

शानदार घर और कारों के मालिक
कपिल देव और उनकी पत्नी रोमी के पास दिल्ली के सुंदर नगर में शानदार बंगला है। ये बंग्ला दिल्ली गोल्फ कोर्स के काफी करीब है। कपिल संन्यास के बाद गोल्फ खेलने में भी काफी समय बिताते हैं। उनके पास कई आलीशान कारें हैं। मर्सिडीज सी220डी, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज जीएलएस 350डी और पोर्श जैसी कारें हैं।