Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर का मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स से

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर का मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स से

बेंगलूरू 25 अप्रैल।आई.पी.एल क्रिकेट में आज शाम यहां रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

आई.पी.एल क्रिकेट में कल मुम्बई में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुम्बई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 18 ओवर और 4 गेंदों में 118 रन बनाए। जवाब में मुम्बई की टीम हैदराबाद की शानदार गेंदबाजी के आगे 18 ओवर और5 गेंदों में 87 रन पर सिमट गई।

राशिद खान ने चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट हासिल किए। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।