Thursday , October 16 2025

इंडोनेशिया में सुनामी से मृतकों की संख्या 222 तक पहुंची

जकार्ता 23 दिसम्बर।इंडोनेशिया में ज्‍वालामुखी फटने से हुई सुनामी से मृतकों की संख्‍या 222 तक पहुंच गई है। 800 से ज्‍यादा घायल हुए हैं।

राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है। अभी 28 लोग लापता बताये गए हैं।एजेंसी के अनुसार लगभग 745 लोग घायल हुए हैं और कई लापता हैं। मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका है।

ज्‍यादातर मौतें जकार्ता से लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर दूर पेडंगलांग रीजेंसी, साउथ लामपुंग और सेरांग में हुई हैं।