Wednesday , November 13 2024
Home / MainSlide / मोदी ने की संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में सहयोग की अपील

मोदी ने की संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में सहयोग की अपील

नई दिल्ली 16 जून।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील की है कि वे संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करें और जनहित के मुद्दों पर मिलकर चर्चा करें।

श्री मोदी ने सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक में कहा कि सरकार राजनीतिक पार्टियों द्वारा उठाये गये मुद्दों का हमेशा सम्‍मान करती है और संसद में राष्‍ट्रीय महत्‍व के मुद्दों पर विचार के लिए तैयार है।

उन्होने दोनों सदनों में विभिन्‍न दलों के नेताओं से इस बात पर आत्‍म-मंथन करने को कहा कि क्‍या वे जनप्रतिनिधि के रूप में जनता की आंकाक्षाएं पूरी कर रहे हैं? उन्‍होंने सभी नेताओं का आहवान किया कि वे 2022 तक नये भारत के निर्माण की दिशा में काम करें और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास का लक्ष्‍य सही अर्थों में हासिल करें।

उन्‍होंने कहा कि सांसद, संसद में व्‍यवधान डालकर लोगों का मन नहीं जीत सकते। बैठक में इस बात पर आम सहमति बनी कि संसद में सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।