Friday , January 10 2025
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़: मुंगेली में बड़ा हादसा… पाइप बनाने वाली फैक्टरी में चिमनी गिरने से एक मजदूर की मौत

छत्तीसगढ़: मुंगेली में बड़ा हादसा… पाइप बनाने वाली फैक्टरी में चिमनी गिरने से एक मजदूर की मौत

दबे हुए पांच मजदूरों में दो मजदूरों को बाहर निकालकर बिलासपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं, तीन मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड के ग्राम रामबोड स्थित कुसुम आयरन फेक्टरी में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां 150 टन वजनी चिमनी गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। कुसुम आयरन फैक्टरी में लोहे की पाइप बनाई जाती है। हादसे के दौरान फैक्टरी में 150 से अधिक लोग काम कर रहे थे। चिमनी गिरने से पांच लोग दब गए।

दबे हुए पांच मजदूरों में दो मजदूरों को बाहर निकालकर बिलासपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं, तीन मजदूरों को निकालने के लिए दो बड़ी बड़ी क्रेन लाई गई थी। क्रेन से निकालते समय रात 11 बजे क्रेन के केबल टूट जाने से दुबारा चिमनी उठते-उठते फिर गिर गई।

मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौजूद है। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की पूरी टीम मौके पर तैनात हैं। मुंगेली कलेक्टर राहुल देव व पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर बचाव के सारे उपाय कर रहे हैं।