Friday , January 10 2025
Home / मनोरंजन / आर. माधवन की फिल्म ‘हिसाब बराबर’ का ट्रेलर रिलीज

आर. माधवन की फिल्म ‘हिसाब बराबर’ का ट्रेलर रिलीज

आर. माधवन की ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘हिसाब बराबर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में वह एक आम आदमी का रोल निभा रहे हैं, जो अपने हिसाब का पक्का है। हिसाब रखने की यह आदत, उसे एक स्कैम की सच्चाई से रूबरू करवाती है।

फिल्म ‘हिसाब बराबर’ के ट्रेलर में आर. माधवन एक ईमानदार आम आदमी के रोल में नजर आ रहे हैं। वह राधे मोहन शर्मा का किरदार निभा रहे हैं। राधे हिसाब का पक्का आदमी है, साथ ही जिद्दी भी है। आगे चलकर उसे एक बड़े फाइनेंशियल स्कैम का पता चलता है। अब वह स्कैम करने वालों से कैसे निपटता है, यही फिल्म की कहानी है।

ओटीटी पर होगा प्रीमियर
आर. माधवन की फिल्म ‘हिसाब बराबर’ का प्रीमियर 24 जनवरी को जी5 पर होगा। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू भाषा में भी दर्शकों को देखने को मिलेगी। फिल्म को अश्विनी धीर ने निर्देशित किया है। फिल्म के हालिया रिलीज ट्रेलर में नजर आता है कि आर माधवन के किरदार राधे मोहन शर्मा को करोड़ों के स्कैम का पता चलता है, स्कैम करने वालों के खिलाफ आवाज उठाने पर उसे बुरे परिणाम भुगतने पड़ते हैं। राधे को ही जेल जाना पड़ता है, उसका घर तोड़ दिया जाता है। लेकिन राधे यानी आर माधवन का किरदार हार नहीं मानता है और स्कैम करने वालों से जंग करने को तैयार हो जाता है।