Tuesday , March 21 2023
Home / MainSlide / जेसीसी जे ओर बसपा गठबंधन विधायक दल के नेता बने धर्मजीत सिंह

जेसीसी जे ओर बसपा गठबंधन विधायक दल के नेता बने धर्मजीत सिंह

रायपुर 30 दिसम्बर।वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे एवं बहुजन समाज पार्टी गठबंधन विधायक दल के नेता चुने गए है।

जेसीसी-जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने आज यहां जारी बयान में बताया कि उपनेता डॉ. रेणु जोगी को नियुक्त किया है।

उन्होने बताया कि जेसीसी-जे के अध्यक्ष अजित जोगी जी ने विधानसभा सचिवालय में इसकी लिखित जानकारी भेज दी है।गठबंधन के कुल सात विधायक है जिसमें पांच जनता कांग्रेस के है।