Tuesday , October 7 2025

जेसीसी जे ओर बसपा गठबंधन विधायक दल के नेता बने धर्मजीत सिंह

रायपुर 30 दिसम्बर।वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे एवं बहुजन समाज पार्टी गठबंधन विधायक दल के नेता चुने गए है।

जेसीसी-जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने आज यहां जारी बयान में बताया कि उपनेता डॉ. रेणु जोगी को नियुक्त किया है।

उन्होने बताया कि जेसीसी-जे के अध्यक्ष अजित जोगी जी ने विधानसभा सचिवालय में इसकी लिखित जानकारी भेज दी है।गठबंधन के कुल सात विधायक है जिसमें पांच जनता कांग्रेस के है।