Friday , October 17 2025

हरियाणा एवं तमिलनाडु में एक एक सीट का चुनाव कार्यक्रम घोषित

नई दिल्ली 31 दिसम्बर।चुनाव आयोग ने आज हरियाणा एवं तमिलनाडु की विधानसभा की एक एक सीट का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार हरियाणा की जींद एवं तमिलनाडु की तिरूवरूर सीट के लिए 03 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू हो जायेगा।10 जनवरी तक नाम दाखिल किए जा सकेंगे। 11 जनवरी को नामाकंन पत्रों की जांच की जायेंगी। 14 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार 28 जनवरी को दोनो सीटो पर मतदान होगा और 31 जनवरी को मतगणना होगी।