उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज हवाओं और मध्यम तूफान के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना
दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। सुबह से ही चल रही दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को तपिश से काफी राहत मिली है। कई इलाकों में आसमान में सुबह से ही बादल छाए नजर आए।
उत्तर भारत के कई हिस्सों में रविवार को तेज हवाओं और मध्यम तूफान के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटे के बीच रहने की उम्मीद है। दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह की शुरुआत तेज हवाओं से हुई है।