Saturday , January 18 2025
Home / मनोरंजन /  क्या चोरी नहीं था हमलावर का इरादा? Kareena Kapoor ने पुलिस को दिए बयान में किया खुलासा

 क्या चोरी नहीं था हमलावर का इरादा? Kareena Kapoor ने पुलिस को दिए बयान में किया खुलासा

सैफ अली खान पर हुए हमले (Saif Ali Khan Attack) की जांच में नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। संदिग्ध हमलावर फरार जरूर है, लेकिन उससे जुड़ी सीसीटीवी फुटेज लगातार सामने आ रही है। सैफ केस की जांच में जुटी पुलिस की टीम ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) का बयान दर्ज किया। शुक्रवार की शाम पुलिस उनके आवास पर पहुंची और घटना से जुड़े तमाम सवाल किए। एक्ट्रेस करीना की स्टेटमेंट के बाद मामले और हमलावर से जुड़े कई बड़े खुलासे हुए हैं। 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि करीना कपूर ने बयान में हमलावर से जुड़ी कई जानकारी दी है। करीना ने अपने बयान में कहा है कि हमलावर काफी आक्रामक था। बता दें कि पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला था कि सैफ के घर में घुसने वाले संदिग्ध का इरादा चोरी था। हालांकि, अब करीना की स्टेटमेंट से इस बात का अनुमान लग गया है कि हमलावर किस उद्देश्य से आया था।

हमलावर ने नहीं चुराई सामने रखी ज्वेलरी
सैफ अली खान की पत्नी ने पुलिस को जानकारी दी कि हमलावर बहुत ज्यादा आक्रामक था और उसने हिंसक हाथापाई की, लेकिन अपराधी ने सामने रखी ज्वेलरी को छुआ तक नहीं। एक्ट्रेस ने यह भी जानकारी दी है कि उनका परिवार किसी तरह से वहां से निकलकर इमारत की 12वीं मंजिल पर जाने में कामयाब रहा।

हमले के बाद कहां चली गई थीं करीना?
पुलिस ने सैफ अली खान की पत्नी से बातचीत करने के बाद बताया है कि करीना कपूर हादसे से बेहद दुखी हो गई थी। इस वजह से एक्ट्रेस को उनकी बहन करिश्मा कपूर अपने घर ले गई थी।
पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है। फिलहाल हमलावर के कुछ भी न चुराने पर उसके हमले के इरादे पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस को मामले में इस बात की आशंका है कि हमलावर एक कठोर अपराधी हो सकता है। दरअसल, नया सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध को हुलिया बदले हुए देखा गया। इससे अंदाजा लग गया है कि यह आरोपी की पुलिस से बचने की सोची-समझी योजना हो सकती है। पुलिस ने अपने हालिया बयान में इस बात की जानकारी भी दी है कि आरोपी की पहचान की जा चुकी है। वहीं, मुंबई पुलिस की टीम मामले में तेजी से काम कर रही है।