Friday , April 26 2024
Home / राजनीति / मनोहर खट्टर ने इस्तीफा देने से किया इंकार

मनोहर खट्टर ने इस्तीफा देने से किया इंकार

नई दिल्ली 30 अगस्त।हरियाणा में दुष्कर्म मामलों में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराने के बाद भड़की हिंसा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा देने से इंकार किया है।

श्री खट्टर ने पार्टी के बुलावे पर आज यहां भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और उन्हे पूरे घटनाक्रम और राज्य सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की विस्तार से जानकारी दी।उनके हाव भाव से लग रहा था कि शाह से मिलने के बाद वह परेशान या दबाव में नही है।

श्री खट्टर ने शाह से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को राज्य की पूरी स्थिति से अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अदालत के आदेश का पूरी तरह पालन किया है और अपना कर्तव्य बखूबी निभाया है।

उन्होने कहा कि..हमसे जानकारी मांगी, जो हमने रिपोर्ट में दी है और कुल मिलाकर संयम से हमने काम लिया है, जो हमारा उद्देश्य था पूरा किया है।कोर्ट के ऑडर्स की पालना करना ये हमारा काम था, हमने जो काम किया है वो ठीक किया है..।