Thursday , September 18 2025

शिवसेना के इकलौते मंत्री ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली 11 नवम्बर।महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की कवायदों के बीच शिवसेना के इकलौते मंत्री अरविंद सावंत ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है।

मोदी सरकार में भारी उद्योग मंत्री श्री सावंत ने ट्वीटर के जरिए अपने इस्तीफे की जानकारी दी।उन्होने कहा कि भाजपा के रवैये को देखते हुए मंत्रिमंडल में बने रहने का कोई औचित्य नही है।

सावंत के इस्तीफे के साथ ही भाजपा के साथ शिवसेना के वर्षों पुराने राजनीतिक सम्बन्धों का फिलहाल समापन हो गया है।इसके साथ ही शिवसेना को नई सरकार के गठन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) एव कांग्रेस के साथ मिलने के रास्ते खुल गए है।दोनो ही दलों ने कहा था कि शिवसेना पहले भाजपा एवं एनडीए से नाता तोड़े फिर उसे सरकार बनाने पर समर्थन देने पर विचार होगा।