Saturday , January 18 2025
Home / खेल जगत / करुण नायर की नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी, ये बात आ रही है आड़े! 

करुण नायर की नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी, ये बात आ रही है आड़े! 

करुण नायर ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में तूफान मचा रखा है। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज विजय हजारे ट्रॉफी में शतक पर शतक जमाए जा रहे हैं और विदर्भ को फाइनल में ले गए हैं। उनके इस प्रदर्शन के बाद करुण नायर को टीम इंडिया में दोबारा शामिल करने की वकालत की जा रही है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा है कि नायर का टीम में वापस आना मुश्किल है।

नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में तिहरा शतक जमाया था। वह अपने पहले टेस्ट शतक को तिहरे में शतक जमाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं। हालांकि, इसके बाद वह टीम से बाहर कर दिए गए। लेकिन अपने प्रदर्शन से अब उन्होंने एक बार फिर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

टीम में लाना मुश्किल
भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच डब्ल्यू वी रमन का मानना है कि नायर अगर टीम में आते हैं तो उनको प्लेइंग-11 में शामिल करना ही होगा। उन्होंने कहा कि नायर के पास ज्यादा उम्र नहीं है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “करुण नायर अपनी युवा अवस्था में नहीं है कि उन्हें रिजर्व में रखा जाए और टीम मैनेजमेंट उन्हें देखे। अगर उन्हें चुना जाता है तो उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें खिलाना ही होगा। अगर उनके लिए प्लेइंग-11 में जगह न हो तो उन्हें चुनना नहीं चाहिए।”

रमन के बयान को अगर देखा जाए तो उनका कहना है कि नायर के पास ज्यादा उम्र नहीं है और ऐसे में वह ज्यादा दिन टीम के लिए अपनी सेवाएं नहीं दे सकते। इसलिए अगर चुना जाए तो सीधे खिलाया जाए। हालांकि, ये मुश्किल लग रहा है। वनडे में मिडिल ऑर्डर में उनकी जगह बन नहीं रही है। जहां तक टेस्ट की बात है तो उनकी जगह तब बनेगी जब विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत में से कोई बाहर होता है जो मुश्किल लग रहा है।

विजय हजारे ट्रॉफी में दिखाया जलवा
करुण नायर ने अपनी बल्लेबाजी से रिकॉर्ड बना दिए। वह बिना आउट हुए लिस्ट-ए में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। नायर ने महाराष्ट्र के खिलाफ 44 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इस सीजन नाबाद 112, नाबाद 44, नाबाद 163, नाबाद 111, 112, नाबाद 122 और नाबाद 88 रन बनाए। सात मैचों में उनके बल्ले से 752 रन निकले हैं।