Thursday , September 18 2025

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 229 रन पर समाप्त

जोहन्सिबर्ग 04 जनवरी।भारत के साथ दूसरे क्रिकेटटेस्‍ट मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 229 रन पर समाप्‍त हो गई है।

भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सात विकेट लिए। भारत ने दूसरी पारी में एक विकेटपर 31 रन बना लिए हैं। भारत ने कल पहली पारी में 202 रन बनाये थे।

तीन मैचों कीश्रृंखला में भारत 1-0 से आगे है।