
दुर्ग 18 जनवरी। मुबंई में अभिनेता सैफ अली पर चाकू से हमले के मामले में पुलिस ने आज दोपहर छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
रेलवे सुरक्षा बल से मिली जानकारी के अनुसार हमले के मामले में संदिग्ध आकाश कैलाश कन्नोजिया मुंबई से हावड़ा तक चलने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था। अपराह्न दुर्ग की आरपीएफ चौकी को मुंबई पुलिस से सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध के ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा करने की सूचना मिली। साथ ही, मुंबई पुलिस ने आरपीएफ को उसकी तस्वीर भेजी और यह भी बताया कि उसके मोबाइल फोन के अनुसार फिलहाल वह कहां है।
आरपीएफ ने इस सूचना पर दुर्ग स्टेशन पर दो दलों को तैयार रखा गया और जब ट्रेन पहुंची तब संदिग्ध सामान्य डिब्बे में मिला। उन्होंने कहा कि उसका फोटा मुंबई पुलिस को भेजा गया जिसने उसकी पहचान की पुष्टि की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India