नई दिल्ली 13 अप्रैल।लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव के लिए नाम वापस लेने का कल अंतिम दिन था।
29 अप्रैल को होने वाले इस चरण के मतदान में नौ राज्यों के 71 चुनाव क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। चौथे चरण में जिन क्षेत्र में मतदान होगा, उनमें महाराष्ट्र के 17, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 13-13, पश्चिम बंगाल के 8, ओडिशा और मध्य प्रदेश के 6-6, बिहार के 5 और झारखंड के 3 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।
नाम वापस लेने के बाद राजस्थान में 13 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 115 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं, जबकि बिहार में पांच, संसदीय क्षेत्रों के लिए 66 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे। उत्तर प्रदेश में 13 लोकसभा सीटों के लिए 152 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। असम में इस चरण में होने वाले चुनाव के लिए 50 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।
इस बीच, पांचवें चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला जारी है। इस चरण के लिए 18 अप्रैल तक पर्चें जमा किए जा सकेंगे। मतदान छह मई को होगा।