Sunday , January 19 2025
Home / मनोरंजन / वीकेंड पर सुस्त पड़ी नंदमूरि बालाकृष्ण की फिल्म, 7वें दिन इतना हुआ बिजनेस

वीकेंड पर सुस्त पड़ी नंदमूरि बालाकृष्ण की फिल्म, 7वें दिन इतना हुआ बिजनेस

निर्देशक बॉबी कोली की एक्शन थ्रिलर फिल्म डाकू महाराज इस वक्त बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में धूम मचाती नजर आ रही है। फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2), गेम चेंजर जैसी फिल्मों को कांटे की टक्कर दे रही है। मूवी ने 25.35 करोड़ के साथ शानदार ओपनिंग ली थी। फिलहाल 7वें दिन के घरेलू बॉक्स ऑफिस के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं।

7वें दिन कितना हुआ कारोबार?

इस मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। डाकू महाराज की रिलीज के बाद से पहला वीकेंड जिससे मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म के कलेक्शन खासा उछाल देखने को मिलेगा मगर कमाई के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही है।

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 7वें दिन फिल्म ने 4 करोड़ का बिजनेस किया है जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 74 करोड़ हो गया है। वीकेंड के हिसाब से ये आंकड़े काफी कम हैं मगर अभी संडे का दिन बाकी है जिससे ये उम्मीद की जा सकती है कि रविवार की रात तक कमाई में कुछ फायदा होगा।

डाकू महाराज से पूरी हुई 100वीं फिल्म

वहीं बात करें वर्ल्डवाइड कमाई की तो ये दुनियाभर में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है। हालांकि भारत में मूवी के गानों में दिखाए डांस स्टेप को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी है। बता दें कि अभिनेता के करियर की ये 100वीं फिल्म है।

क्या है डाकू महाराज की कहानी?

फिल्म डाकू महाराज में नंदमुरि बालाकृष्ण चंबल के एक डकैत की भूमिका में नजर आ रहे हैं। मूवी में दिखाया जाता है कैसे एक आम इंसान डाकू बन जाता है। एनिमल और कंगुवा के बाद एक बार फिर से नेगेटिव रोल में दिखाई दे रहे बॉबी देओल ने भी काफी अच्छा काम किया है।

वहीं लीड रोल में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कमाल का काम किया है। इसके अलावा डाकू महाराज में अक्षय कुमार की खेल खेल में नजर आने वालीं अभिनेत्री प्रज्ञा जायसवाल भी नजर आ रही हैं।