Wednesday , January 22 2025
Home / मनोरंजन / अस्पताल से घर पहुंचे Saif Ali Khan का परिवार वालों ने किया ग्रैंड वेलकम

अस्पताल से घर पहुंचे Saif Ali Khan का परिवार वालों ने किया ग्रैंड वेलकम

फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त सैफ अली खान और उनका परिवार सुर्खियों में बना हुआ है। सैफ के परिवार को पिछले कुछ दिनों में कई सारी चीजों से होकर गुजरना पड़ा है। मगर खुशी की बात ये है कि अब वो अपने घर पहुंच गए हैं और काफी अच्छी हालात में हैं।

बीते दिन सामने आई फोटोज और वीडियोज में अभिनेता के हाथ के साथ गर्दन पर पट्टी नजर आई। सैफ को बाद देख लोग उनके हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनके लुक को लेकर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।  इसके अलावा घर में जाते वक्त भी उन्होंने अपने फैंस को ग्रीट किया।

सैफ की खुशी में जगमगाया खान परिवार

मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज कराने के बाद, अभिनेता को 21 जनवरी, 2025 को डिस्चार्ज दिया गया था जिसके बाद सीधा वो अपने घर आए थे। एक्टर के परिवार वालों ने उनका गर्मजोशी और पॉजिटिव एनर्जी के साथ वेलकम करने के लिए करीना कपूर खान और उनके परिवार ने खास इंतजाम किए थे जिसे आप पल्लव पलिवल द्वारा ली गई तस्वीरों में देख सकते हैं। खान परिवार ने अपने घर को दिवाली की तरह रोशन किया हुआ है।

इलाज के दौरान पैपराजी पर भड़की थीं करीना

सैफ के इलाज के दौरान मीडिया लगातार उनसे जुड़ी अपडेट फोटोज और वीडियोज के सहारे कवर कर रही थी। ऐसे में करीना को पैपराजी के काम करने का तरीका पसंद नहीं आया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वो पैपराजी का इस हरकत से काफी निराश हुई थीं। करीना ने लिखा था, ‘अब ये सब बंद कीजिए। भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दीजिए।’ हालांकि, करीना ने अब इस स्टोरी को डिलीट कर दिया है।

पुलिस जांच और गिरफ्तारी

बात करें अभिनेता पर हमला करने वाले आरोपी की तो मुंबई पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।  आरोपी को 24 जनवरी तक की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। मंगलवार की सुबह, पुलिस क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए सैफ के आवास पर भी गई थी। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई है।

पुलिस के बयान के मुताबिक, शहजाद चोरी के इरादे से बिल्डिंग में घुसा और सैफ की नौकरानी से भिड़ गया। जब सैफ ने हस्तक्षेप किया, तो उसने अभिनेता पर हमला कर दिया और मौका देखकर वहां से भाग निकला।