गुरुवार रात करीब 12 बजे विक्की जाखड़ और रमन एक मोटरसाइकिल पर फतेहाबाद से घर जा रहे थे। इसी दौरान भट्टू रोड के पास दोनों की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी विवाद में विक्की जाखड़ ने रमन पर अपने लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चला दी।
फतेहाबाद के भट्टू रोड पर रात 12 बजे युवक की छाती में गोली मार दी गई। घायल अवस्था में उसे नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां से बाद से उसे हिसार के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मामले के मुताबिक बुधवार रात करीब 12 बजे विक्की जाखड़ उर्फ विकास पुत्र कृष्ण कुमार निवासी मानावाली व रमन उर्फ क्रांति पुत्र धर्मपाल निवासी सिरढान एक मोटरसाइकिल पर फतेहाबाद से अपने-अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान लाइफ केयर अस्पताल भट्टू रोड फतेहाबाद के पास दोनों की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
इसी विवाद में विक्की जाखड़ ने रमन पर अपने लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चला दी। गोली रमन की छाती में लगी। गोली लगते ही विक्की जाखड़ भाग गया। रमन को आसपास के लोगों ने नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में दाखिल कराया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद रमन को हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India