Friday , January 24 2025
Home / मनोरंजन /  10 मिनट की दूरी और डेढ़ घंटे में पहुंचे लीलावती, बेटा नहीं ये शख्स सैफ को ले गया था अस्पताल

 10 मिनट की दूरी और डेढ़ घंटे में पहुंचे लीलावती, बेटा नहीं ये शख्स सैफ को ले गया था अस्पताल

अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के ऊपर 15 जनवरी की रात करीब 2 बजे घुसपैठिये ने चाकू से हमला कर दिया था जिसके बाद अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। पांच दिन बाद अभिनेता को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह अपने घर भी लौट आए हैं। हालांकि, इस बीच कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सैफ को अस्पताल ले जाने वाले तैमूर या इब्राहिम नहीं बल्कि कोई और था।

सैफ अली खान पर हमले के बाद खबर आई थी कि इब्राहिम अली खान उन्हें लीलावती अस्पताल लेकर गए थे। फिर खबर आई कि इब्राहिम नहीं बल्कि 8 साल के तैमूर हाउसहेल्पर के साथ पिता को ऑटोरिक्शा में अस्पताल लेकर गए थे। हालांकि, अब कुछ और ही थ्योरी सामने आई है।

ये शख्स सैफ को ले गया था अस्पताल
बांद्रा पुलिस स्टेशन में सब्मिट मेडिको लीगल रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में लाने वाले शख्स अभिनेता के दोस्त अफसर जैदी (Afsar Zaidi) हैं। अस्पताल पहुंचने के बाद उन्होंने ही इलाज के दौरान की सारी डिटेल्स फिल किया था। वह एक बिजनेस बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने कई बॉलीवुड सेलेब्स की कंपनी में इन्वेस्ट किया है। वह ऋतिक रोशन के फिटनेस ब्रांड HRX के को-फाउंडर और सीईओ हैं। इसके अलावा वह एक मैनेजमेंट फर्म भी चलाते हैं, जिससे कई सेलिब्रिटीज जुड़े हुए हैं।

डेढ़ घंटे में पहुंचे थे अस्पताल
लीलावती अस्पताल से जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान को इलाज के लिए 16 जनवरी की सुबह 4 बजकर 11 मिनट पर अस्पताल लाया गया था, जबकि हमला 2.30 पर हुआ था। बांद्रा में स्थित सैफ के घर से लीलावती सिर्फ 10 से 15 मिनट की दूरी है। ऐसे में अभिनेता को अस्पताल में पहुंचने में डेढ़ घंटे से ज्यादा का वक्त क्यों लगा? ये सवाल लोगों के जहन में घूम रहा है।

सैफ अली खान को कहां-कहां लगीं चोटें?
सैफ अली खान पर हमले के दौरान उन्हें शरीर पर पांच जगह चोटें आई थीं। गुरुवार को सामने आई मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया है कि सैफ पर लगी चोटों का आकार 0.5 सेमी से 15 सेमी तक था। अस्पताल के डॉक्टरों ने पहले पुष्टि की थी कि खान की रीढ़, गर्दन और हाथों पर चाकू के कई घाव थे। अब बताया जा रहा है कि अभिनेता को पीठ, कलाई, गर्दन, कंधे और कोहनी पर चोटें आई थीं।