Sunday , January 11 2026

छत्तीसगढ़ की पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र कल से

रायपुर 03 जनवरी।छत्तीसगढ़ की नवगठित पांचवी विधानसभा का सत्र कल से शुरू हो रहा है।

सत्र की शुरूआत सदस्यों के शपथ के साथ होगा।प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह सदस्यों को शपथ दिलवायेंगे।इसके बाद कल ही अध्यक्ष के चुनाव की औपचारिकता पूरी की जायेंगी।इस पद के लिए आज हुए नामांकन में डा.चरणदास महंत ने ही अकेले पर्चा दाखिल किया है।इस कारण उनका कल अध्यक्ष निर्विरोध चुना जाना तय है।

आठ दिवसीय इस सत्र में कुल छह बैठके होंगी।राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 07 जनवरी को अभिभाषण करेंगी।सत्र में सरकार इस वित्त वर्ष का आखिरी अनुपूरक बजट पेश कर सकती है।