माइक्रोसॉफ्ट की टिकटॉक खरीदने को लेकर चर्चा जोरों पर हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट उन अमेरिकी कंपनियों में से एक है जो लोकप्रिय एप पर अप्रैल में लगने वाले बैन को रोकने में मदद करने के लिए टिकटॉक पर कंट्रोल लेना चाहती है।
जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या माइक्रोसॉफ्ट टिकटॉक का नया स्वामित्व लाने में मदद करने में रुचि रखने वाली कंपनियों में से एक है, तो ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं हां कहूंगा।’
50 प्रतिशत हिस्सेदारी देने के लिए तलाश रहे खरीदार
ट्रंप ने कहा कि अन्य कंपनियां भी टिकटॉक को खरीदने में रुचि रखती हैं, लेकिन वह कोई लिस्ट उपलब्ध नहीं कराएंगी।
पिछले हफ्ते कार्यालय में अपने पहले कामों में से एक में, ट्रंप ने सरकार को संतुष्ट करने वाले नए स्वामित्व को खोजने के लिए टिकटॉक के लिए समय सीमा 19 जनवरी से 4 अप्रैल तक 75 दिनों तक बढ़ा दी।
राष्ट्रपति ने कहा है कि वह कंपनी में अमेरिका को 50 प्रतिशत हिस्सेदारी देने के लिए अंतिम खरीदार की तलाश कर रहे हैं, जिसका स्वामित्व चीन स्थित बाइटडांस के पास है।
फिलहाल डिटेल अस्पष्ट है और यह स्पष्ट नहीं है कि वह सरकार या किसी अन्य अमेरिकी इकाई की तरफ से एप पर नियंत्रण का प्रस्ताव कर रहा है या नहीं।
AI ने दिया था प्रस्ताव
पिछले हफ्ते, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप पर्प्लेक्सिटी एआई ने बाइटडांस के लिए एक नया प्रस्ताव पेश किया था। मामले से परिचित एक व्यक्ति के अनुसार, अमेरिकी सरकार को एक नई इकाई का 50 प्रतिशत तक स्वामित्व रखने की अनुमति देगा, जो पर्प्लेक्सिटी को टिकटॉक के अमेरिकी व्यवसाय के साथ विलय करता है।
क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
कई अन्य निवेशकों – जिनमें अरबपति फ्रैंक मैककोर्ट और ट्रंप के पूर्व ट्रेजरी सचिव स्टीवन मेनुचिन शामिल हैं। सार्वजनिक रूप से टिकटॉक के अमेरिकी प्लेटफॉर्म को खरीदने की अपनी इच्छा के बारे में बात की है। ट्रंप ने यह भी कहा है कि उन्होंने कंपनी के बारे में निजी तौर पर कई लोगों से बात की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India