नई दिल्ली 14 जनवरी।देश में अब तक कोविड के नये वेरिएंट ओमीक्रॉन के 5753 मरीज सामने आए हैं। ओमीक्रॉन के इन मरीजों में 4.83 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 155 करोड 39 लाख टीके लगाये जा चुके हैं। कल 73 लाख आठ हजार से अधिक टीके लगाए गए। कल एक लाख नौ हजार से अधिक रोगी स्वस्थ हुए। स्वस्थ होने की दर 95.2 प्रतिशत हो गई है। कल दो लाख 64 हजार से अधिक नये मरीजों की पुष्टि हुई।
इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पूरी तरह से टीकाकरण कराए हुए व्यक्ति की ओमिक्रॉन सहित कोविड के किसी भी स्वरूप से संक्रमित होने की आशंका अपेक्षाकृत कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि इसके स्पष्ट सबूत हैं कि टीकाकरण किए हुए व्यक्ति की अस्पताल में भर्ती होने और गंभीर रूप से संक्रमित होने की आशंका बहुत ही कम है।