बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर साल 2025 में अपनी पहली फिल्म के साथ पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। वो एक्शन पैक्ड फिल्म देवा से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहे हैं। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म की रिलीज में महज कुछ दिनों का समय बचा है। इस बीच इसे जिस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना उसके और तारीख के बारे में जानकारी सामने आ गई है।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘भसड़’ मचाएंगे शाहिद कपूर?
फिल्म देवा( Deva) के पोस्टर को देखें तो पता चलता है कि इसके स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स है। जो दर्शक किसी कारण फिल्म को थिएटर में देखने का मजा न उठा पाए उनके लिए जानकारी काफी मददगार साबित हो सकती है। पोस्टर से मिली जानकारी की माने तो इस नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के साथ, फिल्म के कलाकारों में पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुब्रा सैत जैसे लोग शामिल हैं।
रिलीज से पहले इस सीन पर चली कैंची
फिल्म की रिलीज में महज कुछ दिनों का बचे हुए हैं। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि देवा में पूजा और शाहिद के इंटीमेट सीन से फिल्म सेंसर बोर्ड थोड़ा नाराज है। उन्होंने सीन के खिलाफ फिल्म मेकर्स से अपील भी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने उस सीन से छह सेकंड काट देने की मांग की है। शाहिद और पूजा इस फिल्म से पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं। एक्टर्स की फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी।
परिवार के साथ काम करने पर क्या है राय?
शाहिद कपूर ने अपने पिता पंकज कपूर के साथ मौसम और जर्सी जैसी फिल्मों में काम भी किया है। हालांकि परिवार के साथ काम करने के सवालों पर बताया कि काम और परिवार को अलग रखना सबसे अच्छा है। एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने कहा, ‘मैं परिवार के साथ काम नहीं करना चाहता, यह अच्छा विचार नहीं है।
परिवार और काम को अलग-अलग तरीके से निपटाया जाना चाहिए। अगर वे एक साथ आते हैं, तो यह मुश्किल भरा हो जाता है। मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहता क्योंकि अगर मैंने कुछ कहा तो उनकी भावनाएं आहत होंगी।’
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India