Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / सऊदी अरब में 35 साल के बाद खुलेंगे सिनेमाघर आम लोगों के लिए

सऊदी अरब में 35 साल के बाद खुलेंगे सिनेमाघर आम लोगों के लिए

रिय़ाद 12 दिसम्बर।सऊदी अरब में 35 साल के बाद सिनेमाघर आम लोगों के लिए खुलेंगे।सरकार ने इन पर लागू प्रतिबंध हटाने की घोषणा की है।

सऊदी अरेबिया की संस्कृति और सूचना मंत्री अवाद अलावाद ने कहा कि राज्य में सांस्कृतिक अर्थव्यवस्था के विकास में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि अगले 90 दिनों में थियेटरों को फिल्म चलाने के लिए लाएसेंस दे दिए जाएंगे और साथ में यह भी कहा कि फिल्म प्रदर्शन में शरिया कानूनों और देश के नैतिक मूल्यों का खंडन नहीं होना चाहिए। विजन-2030 के तहत अगले दशक में सऊदी अरेबिया को दुनिया के सामने उदारवादी अर्थव्यवस्था के रूप में सामने लाने के लिए कुछ अहम कदम लिए जा रहे हैं।

इस कड़ी में महिलाओं को पहली बार गाड़ी चलाने का भी अधिकार दिया गया और इसी उदारवाद नीति के तहत सिनेमा प्रदर्शन पर प्रतिबंध हटाने का ऐलान किया गया है।