Monday , February 3 2025
Home / मनोरंजन / इन 5 कारणों से चर्चा में Grammy Awards 2025

इन 5 कारणों से चर्चा में Grammy Awards 2025

संगीत की दुनिया का प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2025) का 67वां संस्करण आखिरकार समाप्त हो गया है। लॉस एंजेलिस में आयोजित ग्रैमी अवॉर्ड्स नाइट शानदार परफॉर्मेंस और इतिहास रचने के साथ शानदार रही। शकीरा से लेकर लेडी गागा (Lady Gaga) तक ने ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए।
वहीं, दिग्गज गायिका बियॉन्से पहली ब्लैक वुमेन बनीं, जिन्होंने बेस्ट कंट्री एल्बम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए। उन्होंने बेस्ट एल्बम ऑफ द ईयर का भी खिताब मिला। इसके अलावा कई और सितारों ने मंच पर पहली बार खिताब जीतकर सफलता के झंडे लहराए। हार-जीत के बीच ग्रैमी अवॉर्ड्स ने कई और चीजों के लिए भी लाइमलाइट बटोरी है।

चलिए आपको ग्रैमी अवॉर्ड्स में ध्यान खींचने वाली वो पांच बातों के बारे में बताते हैं…

न्यूड लुक में पहुंचीं बियांका
ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर सबसे शॉकिंग इंसिडेंट तब हुआ, जब ऑस्ट्रेलियन मॉडल और अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) की पत्नी बियांका सेंसरी (Bianca Censori Nude Video) ट्रांसपैरेंट कपड़े पहनकर पहुंचीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों को ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए न्योता नहीं मिला था। ऐसे में उन्हें ग्रैमी नाइट्स में जाने की परमीशन नहीं मिली और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

फायर डिपार्टमेंट के मेंबर्स ने दिया अवॉर्ड
ग्रैमी अवॉर्ड्स में दो अवॉर्ड अपने नाम कर चुकीं बियॉन्से को खिताब देने के लिए मंच पर कोई सेलिब्रिटी नहीं बल्कि लॉस एंजेलिस के फायर डिपार्टमेंट के मेंबर्स पहुंचे। एल्बम ऑप द ईयर का खिताब बियॉन्से ने जीता और उन्हें खिताब देने के लिए फायर डिपार्टमेंट की वर्दी में सारे सदस्य मौजूद रहे। मालूम हो कि बियॉन्से ने लॉस एंजेलिस में लगी आग के दौरान 21 करोड़ रुपये की मदद का एलान किया था।

क्विंसी जोन्स समेत दिवंगत सितारों को दी गई श्रद्धांजलि
कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन समेत कई सिंगर्स और रॉक बैंड ने ग्रैमी अवॉर्ड्स के मंच पर आकर उन सितारों को श्रद्धांजलि दी, जिन्हें संगीत जगत ने हमेशा के लिए खो दिया है। जैनेल मोनाए समेत कई सिंगर्स ने ग्रैमी अवॉर्ड्स के मंच पर दिवंगत रिकॉर्डर प्रोड्यूसर क्विंसी जोन्स की याद में शानदार परफॉर्मेंस दी। क्विंसी जोन्स का पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था।

ग्रैमी में छाईं भारतीय सिंगर
ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारतीय कलाकार ने भी डंका बजाया। भारतीय-अमेरिकन सिंगर चंद्रिका टंडन को ग्रैमी में पहला ग्रैमी अवॉर्ड मिला। उन्हें त्रिवेणी के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट इरु मात्समोतो के साथ यह अवॉर्ड साझा किया।

चापेल रोअन को मिला पहला ग्रैमी
गुड लक बेब सिंगर चापेल रोअन (Chappell Roan) को पहली बार ग्रैमी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। उन्हें बेस्ट न्यू आर्टिस्ट का अवॉर्ड मिला।