Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / एक हजार एवं पांच सौ के 99 प्रतिशत रूपए बैंकों के जरिए वापस

एक हजार एवं पांच सौ के 99 प्रतिशत रूपए बैंकों के जरिए वापस

नई दिल्ली 30 अगस्त।भारतीय रिजर्व बैंक ने स्वीकार किया है कि नोटबंदी के बाद प्रचलन में रहे हजार एवं पांच सौ रूपए के 99 प्रतिशत रूपए बैंकों के जरिए वापस आ गए है।

लम्बे समय से संसदीय समिति से बैकों द्वारा रिजर्व बैंकों में जमा करवाने गए नोटो की जानकारी देने में इंकार कर रहे रिजर्व बैंक ने आज जारी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है कि पिछले वर्ष नवंबर में चलन से बाहर किए गए पांच सौ और एक हजार रूपए के नोटों में से लगभग 99 प्रतिशत व्‍यवस्‍था में वापस आ गए है।

बैंक ने वर्ष 2016-17 की रिपोर्ट में कहा है कि एक-एक हजार रूपए के छह सौ 32 करोड़ 60 लाख नोटों में से आठ करोड़ नब्‍बे लाख नोट नोटबंदी के बाद वापस नहीं किए गए हैं।

सरकार ने देश में काले धन पर रोक लगाने के प्रयासों के तहत पिछले साल 8 नवंबर को पांच सौ और एक हजार के नोटों के चलन पर रोक लगा दी थी। पुराने नोटों को बैंकों में जमा कराया जाना था।