Monday , August 4 2025
Home / MainSlide / तारापुर विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई सात

तारापुर विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई सात

(प्रतीकात्मक फोटो)

मुबंई 12 जनवरी।राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल ने महाराष्‍ट्र में तारापुर एम. आई. डी. सी. कंपनी में हुए विस्‍फोट में आज सुबह मलबे से एक और व्‍यक्ति का शव निकाला। इसके साथ ही मृतकों की संख्‍या बढ़कर सात हो गयी है।

कल देर रात इमारत के मलबे में एक शव मिला था। मरने वाले की पहचान श्रीराम दसारी के रूप में हुई थी।

अधिकारियों के अनुसार शनिवार शाम सात बजकर 20 मिनट पर कुछ रसायनों की जांच के दौरान हुआ विस्‍फोट इतना जबरदस्‍त था कि इसकी आवाज 15 किलोमीटर के दायरे तक सुनी गई और आसपास के इलाकों के मकानों की खिड़कियों के शीशे टूट गए।विस्‍फोट के बाद आग लग गयी, जिस पर काबू पा लिया गया।