नई दिल्ली 20 अप्रैल।केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोविड के नये मरीजों और कोरोना संक्रमण की बढती दर के प्रति सतर्क करने के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र तथा मिजोरम को पत्र लिखा है।
स्वास्थ्य सचिव ने कोविड के तत्पर और प्रभावशाली प्रबंधन के लिए आवश्यक उपाय करने और संक्रमण के फैलाव पर नजर रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि सख्त निगरानी जारी रखी जाए।उन्होने टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने की पांच कार्यनीतियां अपनाने पर बल दिया है।
इस बीच मुंबई में कल अचानक एक दिन में सर्वाधिक 85 नए कोविड मरीजों की पुष्टि हुई है। इससे पहले दिन 34 मरीज मिले थे। मुम्बई महानगर पालिका ने कहा कि सभी मरीज बिना लक्षण वाले थे। शहर में मरीजों की कुल संख्या एक लाख पांच हजार 888 हो गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India