Thursday , September 11 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / पंजाब के दो हजार सरकारी स्कूलों में पीटीएम आज, मंत्री-विधायक अपने क्षेत्रों के स्कूलों में जाएंगे

पंजाब के दो हजार सरकारी स्कूलों में पीटीएम आज, मंत्री-विधायक अपने क्षेत्रों के स्कूलों में जाएंगे

पंजाब में दो हजार सरकारी स्कूल हैं, जिनमें 27 लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। पिछली बार 19 लाख अभिभावकों ने पीटीएम में हिस्सा लिया था और साथ ही अपने सुझाव भी दिए थे। इस पीटीएम को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसके बाद सालाना परीक्षाएं शुरू होने वाली है।

पंजाब के दो हजार सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग की तरफ से आज पीटीएम का आयोजन किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री, विधायक अपने अपने क्षेत्रों के स्कूलों में इस मीटिंग में हिस्सा ले सकते हैं। अध्यापकों के साथ एरिया के पार्षद और सरपंच भी अभिभावकों से बात करेंगे। स्कूलों में प्रदान की जानी वाली सुविधाओं के संबंध में उनसे फीडबैक लेंगे और उन समस्याओं को दूर करने के संबंध में भी फैसला लेंगे।