पंजाब के कई हिस्सों में हाल ही में हल्की बारिश हुई। कल सुबह जहां अधिकांश इलाकों में घना कोहरा महसूस किया गया, वहीं कल शाम और आज सुबह बारिश के बाद अधिकांश इलाकों में लोगों को कोहरे से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी पंजाब के 3 जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं 6-7 फरवरी को पूरे राज्य में तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज तीन जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इनमें एक जिला माझा और 2 जिले दोआब से हैं। विभाग के अनुसार आज पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इस बीच, राज्य के शेष सभी जिलों में पूरे सप्ताह मौसम साफ रहने की संभावना है तथा बारिश, कोहरा व शीतलहर को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में राज्य के न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। 6 और 7 फरवरी को पूरे राज्य में तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इसके साथ ही इन दो दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। 8 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर पंजाब के मौसम पर पड़ सकता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India