Saturday , October 25 2025

कोविड-19 के मौजूदा संकट के दौर में आयुष का महत्व कई गुना बढ़ा- मोदी

नई दिल्ली 28 मार्च।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि कोविड -19 के मौजूदा संकट के दौर में आयुष का महत्‍व कई गुना बढ़ गया है।

श्री मोदी ने आज आयुष चिकित्‍सकों से वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए बातचीत में कहा कि लोगों को स्‍वस्‍थ रखने में आयुष लंबेसमय से महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। आयुष का नेटवर्क देशभर में मौजूद है और विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के निर्देशों के अनुसार वायरस की रोकथाम के लिए इसका उपयोग करना आवश्‍यक है।

श्री मोदी ने तनाव कम करने और शरीर को सशक्‍त बनाये रखने के लिए योगा एट होम को बढ़ावा देने में आयुष मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की।