Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / लगातार 10वें दिन नए मरीजों की संख्या दो लाख से कम दर्ज हुई

लगातार 10वें दिन नए मरीजों की संख्या दो लाख से कम दर्ज हुई

नई दिल्ली 06 जून।देश में आज लगातार दसवें दिन नए मरीजों की संख्‍या दो लाख से कम दर्ज हुई है।

कल देश में एक लाख 89 हजार से ज्‍यादा लोग स्‍वस्‍थ हुए, जबकि एक लाख 14 हजार 460 लोगों में संक्रमण का पता चला। संक्रमण के नए मरीजों की संख्‍या पिछले लगभग दो महीने में सबसे कम है। इसके साथ ही देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने वालों की दर बेहतर होकर 93.67 प्रतिशत हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि इस समय लगभग 14 लाख 77 हजार लोग इस महामारी से संक्रमित हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् के अनुसार अब तक 36 करोड़ 47 लाख से ज्‍यादा कोविड जांच की जा चुकी हैं। परिषद् ने बताया कि कल देशभर में 20 लाख 36 हजार नमूनों की जांच के साथ ही दैनिक जांच का नया रिकार्ड बना है। वर्तमान में देशभर में दो हजार छह सौ 24 प्रयोगशालाएं कोविड नमूनों की जांच के कार्य में लगी हुई हैं।